BharatPe Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- BharatPe Loan App से आपको 10,000 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।
- BharatPe Loan App NBFC और RBI रजिस्टर है।
- इस एप्लीकेशन से लोन लेकर आप अपनी बहुत सी मुसीबतों का हल निकाल सकते हो।
- आप इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन ले सकते हैं।
- आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज की भी जरूरत नही पड़ती।
- आपको रिपेमेंट के लिए समय भी अच्छा मिल जाता है, आप आसानी से रिपेमेंट भी कर सकते हो।
- BharatPe Loan App से आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं।
- आप इस एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं।
- लोन अप्रूव्ड होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
- आपको रिपेमेंट करने के भी multiple option dekhne को मिल जाते हैं।
BharatPe Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले BharatPe Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से।
Step 2. फिर आपको अपनी language सेलेक्ट करनी है।
Step 3. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको नीचे Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4. फिर आपके कुछ permissions मांगेंगे, आपको सब Accept कर देना है।
Step 5. फिर आपको Sign in हो जाना है, मोबाइल नंबर के साथ या फिर whatsapp number के साथ।
Step 6. फिर आपके सामने बहुत से ऑप्शन आएंगे, आपको वहा पर BharatPe Easy Loan का ऑप्शन दिखेगा, उसके नीचे Apply Now का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 7. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पर Get Loan now पर क्लिक करना है।
Step 8. फिर आपको अपनी बेसिक सी जानकारी भर देनी है।
Step 9. जिसमे आपको अपना PAN नंबर डालना है और पिनकोड डाल देना है, और Check Loan Eligibility Now पर नीचे क्लिक करना है।
Step 10. फिर आपको अपना बैंक अकाउंट add करना है, जिसमे आपको IFSC code डालना होता है और अकाउंट नंबर डालना होता है।
Step 11. बैंक अकाउंट डालते ही आपका लोन अप्रूवल के लिए चला जाता है।
Step 12. आप देख सकते है फिर Pre-approved लोन मिल जाता है।
Step 13. फिर आप Get Loan Now पर क्लिक कर के अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते हो।
BharatPe Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
1. BharatPe Loan App क्या है?
BharatPe Loan App आपको बिज़नेस लोन देता है, इस ऐप में पूरी तरह बिजनेस पेमेंट के लिए पूरा solution मिल जाता है, जैसे UPI QR Code Digital Payment के लिए, और जरूरत पड़ने पर आपको 7 लाख रुपए तक का लोन भी मिल जाता है, 22% ब्याज से शुरू होता है, 36 महीनों का समय भी मिल जाता है।
2. BharatPe Loan Contact Detail
यदि आपको BharatPe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित प्रकार से BharatPe की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.
Web – https://bharatpe.com/contactus
Customer Care No. – 8882555444